Breaking News

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज धूमधाम से मनेगा 81वां हैप्पी बर्थडे, हेमंत सोरेन के साथ काटेंगे 81 पाउंड का केक

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन आज (11 जनवरी 2025 को) राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन 81 पाउंड का केक अपने रांची स्थित आवास पर काटेंगे.

मोरहाबादी में शिबू सोरेन के सरकारी आवास में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में शिबू सोरेन परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. झामुमो रांची जिला समिति ने दिशोम गुरु का जन्मदिन मनाने की तैयारी पूरी कर ली है. 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शिबू सोरेन जन्मदिन का केक काटेंगे.

शिबू सोरेन के जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे सभी मंत्री, विधायक

गुरुजी के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा झारखंड सरकार के तमाम मंत्री, सहयोगी दलों कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले (लिबरेशन) के नेता और विधायक भी शामिल होंगे. झामुमो के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. रांची जिला झामुमो की ओर से इस अवसर पर नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा. जरूरतमंदों के बीच फल और कंबल का भी वितरण किया जाएगा. झारखंड के अलग-अलग हिस्से में दिशोम गुरु के समर्थक अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मनाते हैं.

9 बार सांसद, 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार केंद्रीय मंत्री बने शिबू सोरेन

हजारीबाग जिले के गोला (अब रामगढ़) के नेमरा गांव में 11 जनवरी 1944 को जन्मे शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन किया. आंदोलनकारी शिबू सोरेन बाद में राजनेता बने. वह 9 बार दुमका लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे. 3 बार वह उच्च सदन (राज्यसभा) के लिए चुने गए. 3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने. हालांकि, मुख्यमंत्री के रूप में वह अपना एक भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. केंद्र में भी दिशोम गुरु को मंत्री बनने का अवसर मिला, लेकिन कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा देना पड़ा.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *