Breaking News

बिहार में जमीन के अंदर से मिला शिवलिंग, 500 साल पुराना बताया जा रहा है मंदिर

देश के अलग-अलग जगहों में मस्जिद और पुराने घरों के नीचे से मंदिरनुमा अवशेष मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना के पुराने इलाके पटना सिटी में एक जमीन के अंदर से शिवलिंग के साथ मंदिर जैसी आकृति मिली है.

वह जमीन किसी मठ के नाम पर यूं ही पड़ी थी. सालों से इसपर कूड़ा-कचरा भी जमा हुआ था. लेकिन, अब यह जमीन पूजा-पाठ की जगह बन गई है. इस जमीन के अंदर से मंदिरनुमा आकृति मिली है, जिसके अंदर शिवलिंग और दो पदचिह्न मिले हैं.

लोगों ने शुरू किया पूजा पाठ

लोगों ने किसी अधिकारी के पहुंचने से पहले यहां खुद ही खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ शुरू कर दिया. पटना में मिले यह शिवलिंग और दो पदचिह्न कितना पुराना है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. यह पुरातन है भी या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

500 साल से अधिक पुराना है मंदिर

यह मंदिर पटना के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज के सामने नारायण बाबू गली में स्थित एक मठ परिसर में मिली है. उस स्थल के पास ही रहने वाले महेंद्र कुमार ने बताया कि “बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली में मठ की काफी जमीन है. कई लोगों ने मठ के जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है और इन्हीं में से एक लक्ष्मण मठ है. मठ को कब्जा करने वाले लोग इसमें कूड़ा-करकट फेंक रहे थे. आज अचानक उसमे एक छेद नजर आया. उत्सुकतावश जब वहां मौजूद लोगों ने उस छेद के अंदर ध्यान से देखा तो अंदर में चमकता हुआ कुछ दिखाई पड़ा. फिर लोगों ने उसे खोदना शुरू किया. इस दौरान जब लोग अंदर जाते गए तो अंदर प्राचीन शिवलिंग मिला. इसे देखकर लग रहा है कि खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव जी का प्राचीन मंदिर 500 साल से अधिक पुराना है.”

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *