Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची झील का निरीक्षण किया. उनके साथ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत अन्य अधिकारी भी थे. मंत्री ने झील का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों से हर बिंदु पर जानकारी ली.
इसके बाद झील के लेक हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बतचीत में कहा कि तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. कहा कि आनेवाले समय में तोपचांची झील में पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सडक, स्ट्रीट लाइट, मोटर बोट, पार्क, पार्किंग प्लेस, रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं बहाल होंगी.,
उन्होंने कहा कि झील के कायाकल्प पर करीब 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसका प्राकलन तैयार कर लिया गया है. निर्माण कार्य दो पार्ट में होगा. झील का कायाकल्प होने से यहां रोजगार का सृजक होगा और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोड़ा जाएगा. मौके पर माडा के एमडी, घनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रविराज शर्मा, मुख्य अभियंता अपूप कुमार सामंता, कार्यपालक अभियंता मयंक कुमार भगत, एई अखिलेश यादव, तोपचांची बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.