Topchanchi : रेलवे ने तोपचांची प्रखंड के मोहनपुर गांव का रास्ता बंद कर दिया था. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सोमवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम से मुलाकात की.
विधायक ने डीआरएम के समक्ष ग्रामीणों के रास्ते का मुद्दा उठाया. कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. जनप्रतिनिधि होने के नाते वह उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस पर डीआरएम ने जल्द ही टेक्निकल टीम गठित कर स्थल निरीक्षण कर रास्ता देने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि रास्ता बंद किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. डीआरएम से मिलने वालों में झामुमो के तोपचांची प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट, बसंत महतो, आनंद महतो, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद गुलाम, जमालुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे.