Nirsa : निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बैजना खुशरी ओसीपी के रैयतों की 10 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र के जीएम से मुलाकात कीं. जीएम शांता कुमार चौधरी के साथ उनकी वार्ता सकारात्मक रही.
अपर्णा ने जीएम के समक्ष बेरोजगारों रैयतों को रोजगार देने, पेड़ काटने पर रोक लगाने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा. जीएम ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. वार्ता में कमल बनर्जी, विजय राय, ललन पांडे, सुरेश राम, सोमेन सिंह, बापी दास सहित अन्य रैयत उपस्थित थे।