Breaking News

धनबाद : अंचल कार्यालय में महिलाओं का हुजूम, मंईयां सम्मान योजना फॉर्म जमा करने में छूट रहे है पसीने

धनबाद : झारखंड में अबुआ सरकार बनते ही एक बार फिर मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में आपधापी मच गयी है. धनबाद अंचल कार्यालय में रोजाना सैकड़ों महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है.

आलम यह है कि महिलाओं की कतार कार्यालय से बाहर तक पहुंच जा रही है. इतना ही नहीं कतार में खडी महिलाओं के बीच धक्का मुक्की तक की नौबत आ गयी है. शनिवार को भी अंचल कार्यालय में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. अंचल कार्यालय में फॉर्म जमा करने आयी महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां अव्यवस्था है. वहीं प्रशासन ने इस अवव्यवस्था के लिए महिलाओं को ही जिम्मेवार ठहराया है.

रुखसार बेगम ने कहा कि झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना लेकर तो आ गयी है. लेकिन जिस प्रकार से फॉर्म भरने के लिए कार्यालय पर अव्यवस्था का आलम दिख रहा है, उससे तो यही लगता है कि इस योजना के बहाने महिलाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है.

मधु का कहना है कि वो लगातार दो-तीन दिनों से कार्यालय के चक्कर लगा रही है. भीड़ इतनी है कि फॉर्म जमा करना मुश्किल हो रहा है. कतार को सही तरीके से व्यवस्थित करने के लिए एक भी कर्मचारी को नहीं लगाया गया है. पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गयी है. यह योजना सरकार की है. ऐसे में कार्यालय में व्यवस्था सुनिश्चित कराना सरकार व प्रशासन की जवाबदेही है. कहा कि यह मंईयां सम्मान योजना नहीं बल्कि मारामारी योजना बनती जा रही है.

वहीं ऑपरेटर मो. हसन का कहना है कि अवव्यवस्था के लिए महिलाएं स्वंय ही जिम्मेवार हैं. अंचलधिकारी ने अश्वस्त किया है कि जल्द ही पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जिससे कि फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से संचालित हो सके.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *