झारखण्ड : रांची मंत्रिमंडल विस्तार के बाद झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री और विधायक कांग्रेस भवन पहुंचे. कांग्रेस भवन में झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस से बने चारों मंत्रियों को बधाई दी है. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री और विधायक समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को राजभवन के अशोक उद्यान में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की नई सरकार में राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू एवं शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.