Gomoh : रेल यूनियन की मान्यता प्राप्त करने को लेकर हो रहे चुनाव के पहले दिन बुधवार को गोमो में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पहले दिन 40 प्रतिशत मतदान हुआ. सामुदायिक केन्द्र साउथ कॉलोनी में बनाए गए बूथ संख्या 6 पर पीठासीन पदाधिकारी विद्युत लोको शेड के एएमएम कमलेश सिंह की देखरेख में मतदान कराया जा रहा है.
वहीं, बूथ संख्या 7 पर पीठासीन अधिकारी लोको शेड के एसटीई संजय कुमार व बूथ संख्या 8 पर एसीएम (1) पंकज नयन की देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है.
सभी बूथों पर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. रेल कर्मियो ने लाइन में लगकर मतदान किया. पदाधिकारियों ने बताया कि पहले दिन मतदान शांतिपूर्ण रहा और 40% के करीब वोट पड़े. गुरुवार व शुक्रवार को भी मतदान होना है. इधर, रेल कर्मचारियो से मिली जानकारी के अनुसार, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की उपलब्धियों को देखते हुए कर्मचारियों का यूनियन के प्रति विशेष झुकाव देखा गया. बूथों पर रेल यूनियन के नेताओं के बीच एनपीएस को लेकर बहसबाजी होती देखी गई. उनका जोर यूपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) लागू कराने के पर था.