
पुलिस से की मजदूर की मौत की घटना की जांच की मांग
कतरास। सिलेक्टर निवासी मजदूर गुड्डू भूईया के संदेहास्पद मौत के बाद शव उसके आवास लाया गया.लेकिन आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होने के कारण परिजन मृतक का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे थे जानकारी मिलते ही बाघमारा विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव तत्काल मृतक के आवास पहुंचे और भुक्तभोगी परिवार से मुलाकात कर ढांढस दिया और मृतक का अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाया साथ ही घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रोहित यादव ने कहा कि घटना संदेहास्पद है इसलिए पुलिस को हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर कारवाई कर गरीब परिवार को न्याय दिलाए. उन्होंने मृतक के परिजनों को गोद लेने की बात कही. साथ ही कहा कि मृतक के परिजनों के सहयोग के लिए रोहित यादव आजीवन खड़ा हैं। चुनाव राजनीति अपने जगह पर लेकिन मानवता नहीं मरनी चाहिए।