
धनबाद, 27 अक्टूबर 2024: धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र में आज विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता में निर्भीक मतदान का संदेश पहुँचाने के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। जोगता थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी भी प्रकार के लोभ और भय से मुक्त रहकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।
थाना से शुरू होकर यह फ्लैग मार्च टाटा सिजुआ, भद्री चक, 10 नंबर मोड़ और नया मोड़ से होते हुए निकाला गया, जहां विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। इस मार्च के दौरान जनता को आश्वस्त किया गया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
थाना प्रभारी जोगिंदर कुमार ने लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान का संदेश देते हुए कहा कि “प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। किसी भी प्रकार का दबाव या प्रलोभन स्वीकार न करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें।