हजारों की संख्या में लोग होंगे शामिल
पहले जो जनप्रतिनिधि थे वह बाघमारा के लोगों को ठगने का काम किया है सूरज महतो
जो वादा करेंगे वह निभाएंगे नहीं तो दोबारा वोट नहीं मांगेंगे एक बार अवश्य मौका दे सूरज महतो
जन शक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने बताया कि समाजवादी पार्टी के बैनर तले नामांकन बाघमारा विधानसभा से सोमवार 28 तारीख को सुबह 9 बजे करेंगे. उनके साथ टुंडी विधानसभा से सपा प्रत्यासी के रूप में अजमूल अंसारी भी नामांकन करेंगे. यह जानकारी श्री महतो ने कांको स्थित जन शक्ति दल के कार्यालय में रविवार को दिया. इस मौके पर सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा की बाघमारा विधानसभा में फैले अराजकता, बेरोजगारी, लूट खसोट इत्यादि को दूर करने के लिए एवं माता बहनों के मान सम्मान के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. श्री महतो ने कहा की बाघमारा विधानसभा के मतदाताओं, माताओं बहनों एवं भाइयों से बाघमारा के विकास के लिए आशीर्वाद स्वरूप वोट दे कर विजय बनाए।
Check Also
धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …