रोहित का नामांकन काफिला बदल देगा बाघमारा की सियासत की गुणा गणित
कतरास। बाघमारा विधानसभा से रोहित यादव सोमवार को अपना नामांकन करेंगे. उनके समर्थकों का मानना है कि नामांकन रैली बाघमारा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में लिए ऐतिहासिक होगा. समर्थकों का दावा है नामांकन रैली में एक लाख की भीड़ जुटेगी. रोहित के काफिले में तीन हजार चार पहिया वाहन के अलावे हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल रहेगा .हालांकि रोहित यादव ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे या फिर किसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.साथ ही उन्होंने अब तक कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है इससे लोगों में सस्पेंस बरकरार है. इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है चर्चा है .कल देर शाम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ रोहित यादव के तेतुलिया स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचे थे जहां जिला अध्यक्ष ने रोहित यादव से बंद कमरे में गुफ्तगू की थी. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. बरहाल चर्चाओं में कितनी सच्चाई है यह तो समय पर ही पता चल सकता है लेकिन एक बात तो तय है की बाघमारा से रोहित यादव के नामांकन के बाद बाघमारा की सियासत फिजा बदल जाएगी।