Jharkhand Election 2024:
धनबाद/बाघमारा:बाघमारा के चर्चित समाज सेवी कन्हाई चौंहाण बाघमारा विधानसभा सीट से अपना भाग्य अजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे. निर्दलिय से चुनाव लड़ने के लिये नामांकन का लिया फार्म इस बात की जानकारी समाज सेवी कन्हाई चौंहाण ने दी समाज सेवी कन्हाई चौंहाण ने बताया कि हम भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाये हैं और हमारी यह लड़ाई आगे भी चलती रहेगी.
जनता ने यदि मेरा साथ दिया तो इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बाघमारा का नक्शा बदल देंगे.
पूछे गए सवाल पर
कन्हाई चौंहाण ने कहा कि JLKM पार्टी में शामिल हुए थे
ऑनलाइन वोटिंग हुई थी जिसमें
आकाश वेरों को 37 वोट,
रूपदेव रवानी को 193 वोट,
दीपक रवानी को 365 वोट,
फैयाज अहमद 3609,
पार्वती देवी 3423 वोट,
प्रदीप महतो को 2378 वोट,
और मेरे नाम से 12215 वोट मिले
हमें ऑनलाइन सबसे ज्यादा वोट मिलने पर भी
कम वोट पाने वाले दीपक रवानी के खाते में चली गई है
इसलिए हम निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं. हमें लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है.