Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला सीट से नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर को नमन किया. इसके बाद चंपाई सोरेन जिलिंगगोड़ा गांव गये और वहां जाहेरथान में माथा टेका.
जाहेरथान और गोंसाडे में पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए प्रस्थान किया. मौके पर चंपाई सोरेन ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र और पूरे झारखंड में भाजपा की लहर है. मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना पार्टी का काम है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस बार झारखंड में भाजपा ही सरकार बनायेगी. नामांकन के समय चंपाई के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह देव, आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री आप्त सचिव रहे गुरु प्रसाद महतो, पितोवास प्रधान मौजूद रहे.