
सभा में मुख्य अतिथि बाघमारा के भावी विधायक शरद महतो उपस्थित हुए , सभा में उन्होंने कहा की गरीब गुरबा का रहनुमा हूं ,किसी भी परिस्थिति में हम और हमारे लोग आपके साथ खड़े रहते हैं ,आने वाला विधानसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट मुझे देकर रांची विधानसभा भेजने का काम करें। और ऐसे लोगों से सावधान रहें जो चुनाव के समय बहुत तरह के प्रलोभन देंगे ,वादे करेंगे , लेकिन उनके जाल में फंसना नहीं है,
मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जलाल अंसारी ,भाजपा नेता पप्पू सिंह ,दिनेश पासवान ,सरोज, श्री भुइयां ,लखन भुइयां सहित अन्य लोग मौजूद थे।