कतरास : गुरुवार को श्री गंगा गौशाला कतरास -करकेंद में बृजमोहन गाड़ोदिया एवं निरा गाड़ोदिया के आर्थिक सहयोग से नारायणी सुरभि गौ गृह के निर्माण हेतु शिलान्यास पूज्य श्रीकांत जी शर्मा (बाल व्यास) के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ।
बताते चले कि श्री गंगा गौशाला कतरास कर केंद्र को गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर सहयोग मिलते ही रहता है।
गुरुवार को गौशाला पहुंचने पर बृजमोहन गाड़ोदिया एवं निरा गाड़ोदिया तथा उनके गुरु श्रीकांत जी शर्मा ने सबसे पहले गौ पूजन किया। जिसके बाद नारायणी सुरभि गौ गृह के निर्माण हेतु विधिवत शिलान्यास हेतु विधि विधान के साथ पूजा की गई।
नारायणी सुरभि गौ गृह का निर्माण का लागत लगभग 50 लाख रुपया है जिसे बृजमोहन गाड़ो दिया एवं निरा गाड़ोदिया के आर्थिक सहयोग से तैयार करवाया जा रहा है।
इससे पहले भी नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक बृजमोहन गाड़ोदिया जी के द्वारा श्री गंगा गौशाला कतरास करकेंद को गौ माता के रहने हेतु कई गौ गृह का निर्माण कराया जा चुका है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गंगा गौशाला कतरास करकेंद के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,महा सचिव महेश अग्रवाल , कमलेश सिंह, कृष्ण कन्हैया राय, दीपक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सुरेंद्र पसारी, मनोज गुप्ता, श्रीकांत जी शर्मा( बाल व्यास) गिरिडीह शांति भवन की नारायणी जी श्वेता अग्रवाल, निपुण खंडेलवाल ,उमाबाई ,उर्मिला बाई रीता बाई,के अलावे गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।
श्री गंगा गौशाला कतरास- करकेंद में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाला नारायणी सुरभि गौ गृह का हुआ शिलान्यस
Check Also
धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …