Nirsa/Chirkunda : बीसीसीएल एरिया 12 प्रबंधन ने गुरुवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ जंगल में पुलिस के सहयोग से करीब आधा दर्जन अवैध कोयला मुहानों को बंद कराया. मुहानों को जेसीबी से डोजरिंग कर बंद कराया गया.
इसमें चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने अहम भूमिका निभाई. ज्ञात हो कि कोलियरी के उक्त अवैध मुहानों से कोयला तस्कर उत्खनन कर अवैध कोयला निकालकर बाहर सप्लाई करते थे. थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में कोयला की तस्करी व उत्खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अवैध कोयला मुहानों को बंद कराया गया. मौके पर बीसीसीएल एरिया 12 के अधिकारी, कंपनी के सुरक्षा कर्मी व चिरकुंडा थाना के जवान मौजूद थे.