Topchanchi : तोपचांची के हटिया मैदान के समीप एचएच पर गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार युवक रौनक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला है.
वह बिहार से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. उसकी गर्दन में गंभीर चोट है. तोपचांची थाना पुलिस ने घायल युवक को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया. युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.