Kendua : धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को केंदुआ क्षेत्र में चार योजनाओं का उद्घाटना किया. विधायक मद से तैयार इन योजनाओं के निर्माण पर कुल 17.39 लाख रुपये की लागत आई है. इनमें गोपीनाथडीह में 3.69 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, लालपुर में दुर्गा मंदिर के निकट 4.30 लाख रुपए से शेड का निर्माण, साउथ बलिहारी में 5.40 लाख रुपए से शेड व चार लाख रुपये की लागत से न्यू प्राइमरी स्कूल से मैदान तक 400 फीट लंबी सड़क का निर्माण शामिल.
इसके साथ ही विधायक ने महाअष्टमी के दिन मुनिडीह, बालूडीह, गोपीनाथडीह व लालपुर में पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. लालपुर की महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए निदान की मांग की. विधायक ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से विकास की गति को और तेज करूंगा और जो काम छूट गए हैं प्राथमिकता के आधार पर उन्हें पूर्ण किया जाएगा. मौके पर रवि सिन्हा, मनोज मालकार, कपिल पासवान, बालमुकुंद राम, राजेश गुप्ता, रंजय सिंह, रमेश सिंह, विकास मिश्रा, टुन्ना यादव, राजेश रजक आदि मौजूद थे।
Check Also
धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …