Breaking News

DHANBAD NEWS : धनबाद पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक गोमो पहुंचे, निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

Dhanbad News: धनबाद पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक (हाजीपुर) अमरेंद्र कुमार सोमवार दोपहर गोमो पहुंचे. उनके साथ धनबाद रेल मंडल के अपर प्रबंधक विनीत कुमार व मंडल अन्य पदाधिकारी साथ मौजूद थे.

इस दौरान उन्होंने चालक नियंत्रण कक्ष (क्रूलाबी), चालक विश्राम गृह तथा विधुत लोको शेड का निरीक्षण किया. सबसे पहले वे चालक नियंत्रण कक्ष पहुंचे व निरीक्षण किया. चालक नियंत्रण कक्ष स्टेशन के उत्तर दिशा में स्थित पुराने गार्ड विश्राम भवन में शिफ्ट होगा. इस जगह का जायजा लिया. उन्होंने नियंत्रण कक्ष को बेहतर बनाने का निर्देश दिये .

चालक विश्राम गृह पहुंच कर रोस्टर फाइलों की जांच पड़ताल कर साफ सफाई की व्यवस्था को देखा. विश्राम गृह में मौजूद चालकों से विश्राम गृह में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और विश्राम गृह के इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अधिकारियों ने नये चालक विश्राम गृह में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को देख कर नाराजगी ब्यक्त की. अपर महाप्रबंधक एडीआरएम विनीत कुमार को भवन में चारो ओर रिस रहे पानी को दिखाते हुए सवाल खडा किया तथा सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही.

विधुत लोको शेड पहुंच कर शेड के विस्तारीकरण, नवनिर्मित भवन के साथ शेड में चल रहे इंजन के कार्य को देखा तथा सीनियर डीईई हरि शंकर प्रसाद को कई निर्देश दिये. मौके पर सहायक मंडल अभियंता शुभम पटेल, स्टेशन प्रबंधक एसएन झा, आई ओडब्लू मनीष कुमार सिन्हा, सीएचसी डी घोष,शांतनु कुमार,पी डब्लू आई राजेश कुमार,कैरेज फोरमैन राम नारायण, सीटीएफआर एससी पांडे,समेत कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *