Dhanbad News: फ्लिपकार्ट डिलवरी एजेंट गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर बी टाइप गेट के पास से एक खोखा भी बरामद किया है.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने फ्लिपकार्ट डिलवरी एजेंट को गोली मारने और उससे पैसे लूटने की बात भी स्वीकार कर ली है. बता दें कि बीते 15 सितंबर को झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र स्थित बी टाइप कॉलोनी के पास अपराधियों ने मुकुल मिश्रा नाम के फ्लिपकार्ट डिलवरी एजेंट को गोली मारी थी और उससे पैसे लूटे थे.