Breaking News

तेतूलमारी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने व नगद लेकर फरार

धनबाद के तेतूलमारी थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय निवासी सिद्धि चौहान के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के गहने–जेवर और 40–50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

परिवार के अनुसार, कुछ दिन पहले पड़ोस में हुए झगड़े के बाद वे थाने में आवेदन देने के बाद और फिर इलाज कराने में व्यस्त थे। इसी बीच 4 दिसंबर को जब वे घर लौटे, तो दरवाज़े का ताला टूटा हुआ मिला।

घर में घुसते ही देखा कि आलमारी और सामान बिखरे पड़े थे — और कीमती गहने, जेवरात और नकदी गायब थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गई है।

पीड़ित परिवार इस घटना से बेहद आहत और डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह मामला तेतूलमारी थाना अंतर्गत आता है, जहां पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने तेतूलमारी पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, दिया सतर्क रहने का संदेश

धनबाद : धनबाद में विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सीएचसी कार्यालय, सदर अस्पताल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *