
धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान प्रभावित राजपूत बस्ती में जहरीले कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव होने से अब तक 2 महिलाओं की मौत हो गई है. इसको लेकर गुस्साये लोगों ने गुरुवार को धनबाद-रांची मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है.
इससे पहले बुधवार को एक महिला कि मौत हो गई थी। आशंका है कि जहरीली गैस की वजह से उनकी जान गई है।
सोते समय गई दूसरी महिला की भी जान
हालांकि दोनों महिलाओं की मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि महिला देर शाम खाना खाकर आपने कमरे में सोने चली गई, लेकिन सुबह काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा बंद मिला तो परिवार के अन्य सदस्य उन्हें जगाने गए, जहां वह मृत पाई गईं। इससे पहले जिस महिला की मौत हुई थी, वह भी इसी तरह हुई थी। इस गैस रिसाव की वजह से अब तक 12 से अधिक लोग बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश
अचानक हो रही मौत कि इस घटना से स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने रांची धनबाद मुख मार्ग को जामकर जिला प्रशासन से सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग रखी। लोगों का अंदेशा है यहां रहने से लोगों की मौत निश्चित है। यह एरिया पूर्व से ही अति अग्नि प्रभावित क्षेत्र में शुमार है। लेकिन सरकार की पुनर्वास योजना की धीमी गति के कारण लोग मजबूरी में इस स्थान पर रहने को मजबूर हैं। अब तो स्थिति जानलेवा साबित हो रही है, जिससे लोगों में काफी भय का माहौल है। लोगों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल से तत्काल पुनर्वास करने और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
सुबह अचानक हुआ था गैस रिसाव
बता दें कि बुधवार की अहले सुबह केंदुआडीह क्षेत्र के राजपूत बस्ती और मस्जिद पट्टी में अचानक गैस रिसाव शुरू हुआ। प्रभावित लोगों का कहना है कि उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी और कई को सिरदर्द, चक्कर और उल्टी जैसी गंभीर शिकायतें हुईं। इधर प्रशासन प्रभावित परिवारों के लिए मेडिकल सहायता उपलब्ध करा रही है। हालांकि प्रदर्शनकारी फिलहाल शांत नहीं हुए हैं और वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं।