
कतरास : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली फिल्टर प्लांट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने गुरुवार को पेयजल संकट के खिलाफ फिल्टर प्लांट के इंचार्ज राजेश मंडल को बंधक बनाकर घंटों हंगामा किया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से सलानपुर बस्ती के आसपास कई मोहल्ला के लोग पेयजल संकट से परेशान हैं. उसके कारण लोगों को आंदोलन पर उतरना पड़ा. हंगामा के बाद फिल्टर प्लांट के इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जलापूर्ति बहाल की जायेगी, तब जाकर महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ. महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर जलापूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा. महिलाओं ने बताया कि अनियमित जलापूर्ति को लेकर शीघ्र ही बाघमारा विधायक से मिलेंगे और अपनी समस्याओं को रखेंगे.