
धनबाद : बीसीसीएल ब्लॉक दो एबीओसीपी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अंतु कुमार नोनिया (42) की मौत रविवार को देर रात असर्फी कैंसर अस्पताल में हो गयी. वह बरोरा का रहने वाला था. उनके दो पुत्री और एक पुत्र है.
सोमवार की सुबह अस्पताल से शव लेकर परिजन एबीओसीपी के 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे. मृतक की पत्नी को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग पर प्रबंधन द्वारा असमर्थता जताने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने कोलियरी का चक्का जाम कर दिया. उससे छह घंटे तक कोयले का उत्पादन व डिस्पैच बाधित रहा. बाद में जीएम के हस्तक्षेप पर पीओ आरके शर्मा के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. उसमें प्रबंधन द्वारा मृतक की पत्नी कुसुम चौहान को तत्काल प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. उसके बाद परिजन शव लेकर घर ले गये. मौके पर कार्मिक प्रबंधक प्रशासन पीके झा, विकास कुमार, सहायक प्रबंधक सुश्री स्नेहा, यूनियन प्रतिनिधियों में भरत महतो, उत्तम कुमार पांडेय, गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, इंदल यादव, सुरेन्द्र यादव, गोपाल चंद्र गोप, संतोष दास, केशव पासवान, दिलीप नोनिया, शंकर नोनिया आदि थे.