
बाघमारा – बाघमारा थाना क्षेत्र में अगस्त महीने में मंदरा के मुखिया पति शंकर बेलदार पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज वारदात के नामजद आरोपी विश्वजीत उर्फ विशु चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह तेलोटांड़ का रहने वाला है और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
सोमवार को सिजुआ स्थित पुलिस अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ पीके. सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को विशु को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने फायरिंग की घटना में अपनी भूमिका कबूल की।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल 7.65 एमएम बोर का देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विशु के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
एसडीपीओ के अनुसार विश्वजीत चक्रवर्ती आपराधिक गतिविधियों में पहले भी सक्रिय रहा है। फायरिंग, रंगदारी और मारपीट जैसे कई मामलों में वह बाघमारा थाना में आरोपित है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
मुकेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक, कतरास अंचल
अजीत कुमार, थाना प्रभारी, बाघमारा थाना
साधन कुमार, थाना प्रभारी, बरोरा थाना
राहुल कुमार झा, थाना प्रभारी, हरिहरपुर थाना
संतन कुमार, सुदर्शन राम, बिट्टू कुमार – बाघमारा थाना