
धनबाद : धनबाद के रतनपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कुमारडीह के अभिषेक कुमार जिन्होंने अपनी कला, मेहनत, संघर्ष और समर्पण के दम पर बचपन का सपना साकार कर इंडियन आइडल के मंच तक का सफर तय किया.सरायढेला में चाट और गुपचुप का ठेला चलाने वाले अजय साव के बेटे अभिषेक कुमार ने सोनी टीवी पर संगीत के बड़े रियलिटी शो इंडियन आइडल 16 में अपनी जगह बनाई है।
अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा कोयला नगर डीएवी स्कूल से हुई। बचपन से ही गीत-संगीत में गहरी रुचि रखने वाले अभिषेक ने महज 3 साल की उम्र में अपने मामा और भजन गायक पंकज सांवरिया के साथ स्टेज पर पहला प्रदर्शन किया था.टीवी पर दिखे विजुअल में जब जज श्रेया घोषाल ने उनसे पूछा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा क्या है, तो अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ठेला चलाते हैं और अभी उनकी प्राथमिक इच्छा एक फ्रीज खरीदना है।
इस पर बादशाह ने कहा कि “इस शो से जो तुम सीखोगे और नाम कमाओगे, वही तुम्हारी सारी इच्छाओं को पूरा करेगा. अभिषेक ने अपनी गायकी से जजों का दिल जीत लिया और दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया.अभिषेक, इंडियन आइडल में पहुंचने वाले धनबाद के चौथे कलाकार हैं। 2007 में पूजा चटर्जी, मियांग चांग और अभिषेक कुमार मिश्रा का चयन हुआ था। 18 वर्षों के बाद एक बार फिर धनबाद का अभिषेक कुमार अपने सुरों की दुनिया से दर्शकों का मन मोहने पहुंचे हैं