
कतरास : छठ महापर्व को लेकर कतरास के कतरी नदी छठ घाट सूर्य मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से खूबसूरती से सजाया गया है।
जगमगाती रोशनी से पूरा क्षेत्र श्रद्धा और उत्साह के माहौल में नहा उठा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार घाट की सजावट पहले से कहीं अधिक आकर्षक की गई है। लाइटों की चमक और साफ-सुथरे घाट देखकर लोग काफी प्रसन्न नजर आए।
रात के समय लाइटों की झिलमिलाहट से सूर्य मंदिर परिसर देखने लायक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है।
श्रद्धालु और आमजन वहां पहुंचकर तस्वीरें खींचते और वातावरण की सुंदरता का आनंद लेते दिखाई दिए।
स्थानीय समाजसेवियों ने कहा
छठ मइया की आराधना से पहले घाट को सजाने का उद्देश्य यही है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक वातावरण मिले।
पूरे क्षेत्र में छठ पर्व की आहट और उत्सव का उल्लास महसूस किया जा रहा है।
लाइटों की जगमगाहट ने कतरास को इस पावन पर्व की शुभ ऊर्जा से भर दिया है।