Breaking News

धनबाद : सरायढेला में शराब पीकर पुलिस से गाली-गलौज, हाथापाई व वर्दी फाड़ने वाली दो युवतियों सहित तीन को भेजा जेल, एक फरार

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के एक बड़े मॉल के पास बुधवार की देर रात शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने और पुलिस वालों के साथ हाथापाई व वर्दी फाड़ने के आरोप में पुलिस ने दो युवती सहित तीन को गिरफ्तार किया।

वहीं वासेपुर मंदिर ग्राउंड निवासी आरोपी सैयद आकिब मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने भूली ओपी क्षेत्र के न्यू इस्लामपुर पांडरपाला निवासी मो फिरोज की पुत्री अलीशा परवीन व रोशनी परवीन के अलावा भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर इदगाह मुहल्ला निवासी मो नसीम खान के पुत्र अयान खान को जेल भेजा गया।

नशे में धुत होकर आधी रात में मुख्य मार्ग पर कर रहे थे हंगामा

शराब पीकर हंगामा मामला में सरायढेला थाना के एसआई अनूप कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वह पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस बीच देर रात बिग बाजार से गोल बिल्डिंग जाने वाले मेन रोड पर रेड वेलवेट होटल के पास एक लड़की और एक लड़का बीच सड़क पर हो हंगामा कर रहे थे और असामाजिक हरकते कर रहे थे. वहीं उपर एक होटल में भी कुछ लोग हो-हल्ला हो कर रहे थे. एसआई ने बताया कि गश्ती गाड़ी रोककर हमलोगों ने हो-हल्ला करने से मना किये तो तीनों पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे, और धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस से मारपीट भी की. वहीं पुलिस वैन के चालक बबलू सिंह की वर्दी पकड़ कर फाड़ दी और जान से मारने कि धमकी दी. इसके बाद महिला पुलिस को बुलाया गया और तीनों को थाना लाया गया।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बैलगाड़िया टाउनशिप में नवनिर्मित टीओपी का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने किया

धनबाद : उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरूवार को बेलगड़िया टाउनशीप में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *