
धनबाद : धनबाद थाना के पास बिजली ऑफिस में अवस्थित टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) में सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे ठनका गिरने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर उठने लगीं।
काला धुआं आसपास के कॉलोनी में भर गया। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। दरअसल टीआरडब्ल्यू के पास ही बिजली कॉलोनी भी है। इधर भारी बारिश शुरू हो गई और उधर टीआरडब्ल्यू के अंदर तेल व ट्रांसफॉर्मर में लगी आग से लपटें थमने का नाम नहीं ले रही थीं। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। थोड़े-थोड़े अंतराल में और दमकल की गाड़ी मांगनी पड़ी। अग्निशमन विभाग और बीसीसीएल से कुल मिलाकर दमकल की सात दमकल गाड़ियां और लगातार तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वर्कशॉप में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि ठनका गिरने से वर्कशॉप में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर कार्यपालक अभियंता देव प्रसाद दत्ता, धनबाद डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार, सहायक अभियंता हीरापुर सब डिवीज़न के ऋषि सागर श्रीवास्तव, सहायक अभियंता नया बाजार सब डिवीज़न सुजीत कुमार सहित अन्य बिजली के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। बिजली कॉलोनी और रामनगर में मची अफरातफरी टीआरडब्ल्यू से आग की लपटें बिजली कॉलोनी और पीछे रामनगर तक पहुंचने लगीं। इससे दोनों ही कॉलोनियों में अफरातफरी मच गई। बारिश में भी लोग अपने बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल आए। बाद में कॉलोनी के लड़कों ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की। पूरे कार्यालय को आग ने लिया चपेट में कार्यालय में नए पुराने कई ट्रांसफॉर्मर रखे थे। ट्रांसफॉर्मर के तेल में आग लगी और भयावाह हो गई। कार्यालय के अंदर तेल के कई ड्रम रखे हुए थे। तेल ड्रम में आग पकड़ी और स्थिति को और भी भयावाह बना दिया। आग की लपटें आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में लेने लगीं। एक तरफ मूसलाधार बारिश तो दूसरी तरफ दमकल की तीन गाड़ियां लगातार आग पर पानी की बौछार कर रही थीं, लेकिन आग बुझने की बजाय और धधक रही थी।