
धनबाद/सिजुआ : मोदीडीडीह सात नंबर न्यू श्याम बाजार स्थित इच्छापूर्ति काली मंदिर से रविवार को मां दुर्गा, मां काली एवं मां कामाख्या की प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
कलश यात्रा में 51 युवतियों ने कलश उठाकर मुख्य यजमान छोटू भगत जी एवं उनकी धर्मपत्नी क्रांति देवी के साथ भाग लिया। महिलाओं की भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही। यात्रा मोदीडीडीह सात नंबर से प्रारंभ होकर नदी तट तक पहुंची, जहां विधिवत मंत्रोच्चार के बीच छोटू भगत जी ने जल भरनी की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद पूरे उल्लास के साथ कलश को लेकर सभी श्रद्धालु पुनः इच्छापूर्ति काली मंदिर पहुंचे, जहां कलश स्थापना की गई।
कार्यक्रम में मंदिर परिवार एवं स्थानीय समाज के लोग भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। विशेष सहयोग में रजवार परिवार, सुमित कुमार चैता रजवार, अशोक निषाद, आनंद रजवार, गौतम चौहान, राजकुमार मल्लाह, सुमित रजवार, गणेश कुमार, राहुल पाशवान, मनोज प्रसाद गुप्ता, सुमित विश्वकर्मा, दीपक कुमार व राहुल सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी सेवा दी।
पूरे क्षेत्र में यह आयोजन आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला रहा। मंदिर प्रांगण गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा – जय मां दुर्गा, जय मां काली, जय मां कामाख्या।