
कतरास : बाघमारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर सोनारडीह ओपी क्षेत्र के बढई बस्ती शिव मंदिर के पास से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
गिरफ्तारी की मुख्य बातें:
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है।
तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक की पहचान रितिक शर्मा, निवासी सोनारडीह के रूप में हुई है।
उसके पास एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह का बयान:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार युवक की पहचान रितिक शर्मा, निवासी सोनारडीह के रूप में हुई है।
उसके पास एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
उन्होंने ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नजर बनाए हुए है जो शांति भंग करने की कोशिश कर रहे है।
युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।