Dhanbad : भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर केन्द्र सरकार एवं कोल इण्डिया की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में कोयला उद्योग में कार्यरत श्रमिकों व उद्योगों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के कोलियरी एवं क्षेत्रों में चरणवद्ध आन्दोलन किया जा रहा है.
इसके तहत सोमवार को आन्दोलन के तीसरे चरण में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन धनबाद के समक्ष धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मुरारी तांती ने किया. धरना में विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए. बाद में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीसीसीएल के महाप्रबंधक प्रशासन को बीसीसीएल सीएमडी, कोल इंडिया चेयरमैन, कोयला सचिव, महानिदेशक डीजीएमएस व आयुक्त कोयला खान भविष्यनिधि के नाम 24 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. संघ के अध्यक्ष मुरारी तांती ने कहा कि सन् 1973 के पहले बीसीसीएल के श्रमिकों की जो स्थिति थी, वही स्थिति केन्द्र सरकार एवं कोल इंडिया द्वारा लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण इस लिए किया गया था कि कोयला में कार्यरत मजदूर एवं उनके परिवार सुरक्षित रह सके लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है.
महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने कहा कि यह आन्दोलन शुद्ध रूप से उद्योग एवं श्रमिक समस्याओं को लेकर है, क्योंकि वर्तमान सरकार देश के कोयला मजदूरों के अस्तित्व को समाप्त कर देना चाह रही है. भारतीय मजदूर संघ ऐसा कभी नहीं होने देगा. यह कोल मजदूरों के अस्तित्व का सवाल है. भामसं का मानना है कि मजदूर हित में आवश्यकता पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए संघ पूरी तरह तैयार है. धरना-प्रदर्शन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की ओर से अयोध्या मिश्रा उपाध्यक्ष सह आइआर इंचार्ज बीसीसीएल, प्रेमशंकर मंडल कार्यसमिति सदस्य, भारतीय मजदूर संघ झारखण्ड प्रदेश की ओर से माधव सिंह कार्यसमिति सदस्य.प्रदेश सह प्रभारी बीसीसीएल, सीएमपीएफ, सुशील कुमार सिह, ओम कुमार सिंह, रमेश कुमार चौबे, भासंघ धनबाद जिला अध्यक्ष सुनील उरांव, जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, सीएमपीएफ महामंत्री सीवी प्रसाद, बीएमएस पर्यावरण मंच महामंत्री मुबारक हुसैन, भारतीय डाक कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रभात रंजन सहित धकोकसं के रामधारी उपाध्यक्ष सह कोल इंडिया सुरक्षा समिति सदस्य, सोभा पांडेय, मोहन लाल महतो, मंतोष तिवारी, भौमिक महतो, अरिंजय श्रीवास्तव, एस के मिश्रा, नवनीत कुमार सिंह, रामनाथ गोप आदि शामिल थे.