Breaking News

धनबाद : बाघमारा से बड़ी खबर

मांदरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल – एसजेएस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती

बाघमारा (धनबाद), 25 अगस्त 2025
बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा के पास सोमवार की शाम अपराधियों ने दिनदहाड़े मांदरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार पर जानलेवा हमला कर दिया। तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर करीब से तीन राउंड फायरिंग की।

गोलीबारी में मुखिया शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके पैर में दो और नाभी के पास एक गोली लगी। आनन-फानन में समर्थकों ने उन्हें विनोद बिहारी चौक स्थित एसजेएस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ले जाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक शंकर बेलदार न केवल पंचायत राजनीति से जुड़े थे, बल्कि कोयला कारोबार से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इसे आपसी वर्चस्व की लड़ाई से भी जोड़कर देख रहे हैं। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बैलगाड़िया टाउनशिप में नवनिर्मित टीओपी का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने किया

धनबाद : उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरूवार को बेलगड़िया टाउनशीप में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *