
बाघमारा: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाघमारा थाना परिसर में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में थाना के सभी पुलिसकर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
थाना प्रभारी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में झलकना चाहिए।