
बाघमारा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाघमारा अनुमंडल कार्यालय, सिजुआ के प्रांगण में बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी, बच्चे, अनुमंडल के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी और देश की एकता, अखंडता व विकास के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और जोश से माहौल देशभक्ति रंग में रंग गया।