
धनबाद। जोगता थाना परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। थाना प्रभारी ने तिरंगे को सलामी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और कहा कि आज का दिन हमें देश की एकता, अखंडता और समर्पण की प्रेरणा देता है। मौके पर थाना स्टाफ, स्थानीय नागरिक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। समारोह के अंत में सभी को मिठाइयां वितरित की गईं।