
पत्थर को कोयला में मिक्स कर करोड़ों का घपला: विजय सिंह
धनबाद। बीसीसीएल एरिया-4 के ए.के.डब्ल्यू.एम.सी. से सिजुआ साइडिंग तक हो रहे कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर बुधवार को बड़ा हंगामा हुआ। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग कार्य पूरी तरह ठप करा दिया।
सन्नी सिंह ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों की मिली भगत से करोड़ों रुपये का घपला किया जा रहा है। उनके अनुसार, डोजर से पत्थर क्रश कर कोयले में मिलाया जा रहा है, जिससे कंपनी को भारी राजस्व और आर्थिक नुकसान हो रहा है। मौके पर खड़े कई हाइवा पत्थर लोड और कोयले के बीच डंप किए गए पत्थर इस धोखाधड़ी का सबूत हैं।
उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले भी चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमें —
1️⃣ स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देना,
2️⃣ कोयला लोड गाड़ियों को तिरपाल से ढक कर ट्रांसपोर्टिंग करना,
3️⃣ कोयले में पत्थर मिक्सिंग पर रोक लगाना,
4️⃣ प्रदूषण नियंत्रण करना —
मुख्य मांगें शामिल थीं।
सन्नी सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर ठोस पहल नहीं होती, तब तक कार्यबंदी और विरोध जारी रहेगा।
प्रदर्शन में सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। मौके पर सन्नी सिंह के साथ प्रकाश सिंह, डब्लू. खान, अमजद हुसैन, बिकु अली, सुबोध पासवान, सुधीर सिंह, मिंटू सिंह, विकास सिंह, छोटू रवानी, अविनाश रवानी और आशीष पांडेय सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और त्वरित कार्रवाई की मांग की।