
Dhanbad/लोयाबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता व समाजसेवी, धनबाद जिला महानगर के उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने सोमवार को नेमरा पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शिबू सोरेन को भारत रत्न सम्मान देने की मांग करते हुए कहा कि उनका निधन पूरे झारखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है।
श्री हरेंद्र चौहान ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड राज्य के जनक और जल, जंगल, जमीन के जननायक थे। उनकी कमी राज्य को हमेशा महसूस होगी। इस दौरान जेएमएम धनबाद महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, महानगर उपाध्यक्ष वकील दास, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार, वार्ड अध्यक्ष गोबिंद दास भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी शोक व्यक्त किया।
और उन्हेनों ने कई वर्षो से लंबित धनबाद के पंडित क्लीनिक रोड निर्माण का मुद्दा भी उठाया मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को धनबाद के पंडित क्लीनिक रोड के निर्माण के लिए एक आवेदन भी सौंपा गया। आवेदन में बताया गया कि यह सड़क कई वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था में है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सात वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकला था, लेकिन मामला एसीबी जांच में चल जाने के कारण कार्य रुक गया। जब तक एसीबी से एनओसी नहीं मिलती, निर्माण कार्य संभव नहीं है।