Breaking News

धनबाद : जिले के सभी पैक्स को झारसेवा आईडी देने का दिया निर्देश – उपायुक्त

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया. बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के सभी 46 पैक्स को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे आम लोगों को स्थानीय स्तर पर सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।

साथ ही जिले के 1723 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को झारसेवा आईडी देने से पूर्व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से जांच कराने के बाद ही आईडी देने का निर्देश दिया।

इस संबंध में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि झारसेवा आईडी मिलने के बाद पैक्स केंद्रों पर जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की सुविधा लोगों को उनके गांव में ही मिल सकेगी. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवा की पहुंच को मजबूत करेगी।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के खातों का ऑडिट कराने और सभी सरकारी कर्मियों को सरकार के विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया. वहीं बैठक में आईआईटी-आईएसएम धनबाद के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने सरकारी कर्मियों को तकनीक की ओर प्रोत्साहित करने के लिए मानव संसाधन और व्यवहारिक कौशल पर प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा।

मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन, सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *