
धनबाद :आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में सुक्रवार कों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। अपने संबोधन में उन्होंने संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और देश के तकनीकी विकास में आईआईटी आईएसएम के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने विभिन्न संकायों के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान कीं। मंच पर जब राष्ट्रपति ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “आईआईटी आईएसएम धनबाद जैसे संस्थान न केवल तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, बल्कि देश को ऐसे युवा दे रहे हैं जो आने वाले समय में भारत को वैश्विक मंच पर अग्रणी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।” उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे समाज के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करें।उन्होंने कहा, “स्वर्ण पदक केवल एक पुरस्कार नहीं, यह आपके समर्पण और कठिन परिश्रम की पहचान है। इससे मिली प्रेरणा आपके जीवन भर के सफर में मार्गदर्शन करेगी।”
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे। दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के लिए एक गौरवपूर्ण पल था, बल्कि यह पूरे झारखंड के लिए भी एक सम्मान की बात रही।