
धनबाद : झरिया विधायक रागिनी सिंह ने शनिवार को रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना से मुलाकात कर धनबाद जंक्शन से वेल्लोर व नयी दिल्ली के लिए ट्रेनों के संचालन की मांग की है. उन्होंने धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा बढ़ाने का भी आग्रह किया.
विधायक रागिनी सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि धनबाद एक प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र है. यहां से बड़ी संख्या में छात्र, मरीज और व्यवसायी वेल्लोर एवं दिल्ली की यात्रा करते हैं. वर्तमान में ट्रेनों की सीमित उपलब्धता के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वेल्लोर के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए. धनबाद से नई दिल्ली के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन हो, जिससे छात्रों एवं आम नागरिकों को सुविधा मिल सके. धनबाद से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाए. धनबाद से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा बढ़ाया जाए, जिससे स्थानीय यात्रियों को टिकट आसानी से प्राप्त हो सके.