Breaking News

श्री कृष्णा मातृ सदन में विश्व आईवीएफ दिवस के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

कतरास : विश्व आईवीएफ दिवस के अवसर पर शुक्रवार कों श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास परिसर में सात्विक आईवीएफ सिटी सेंटर, धनबाद द्वारा बांझपन से पीड़ित दंपतियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ संयुक्त रूप से डॉ. विश्वनाथ चौधरी, डॉ. शिवानी झा, विजय कुमार झा एवं गौतम मंडल ने किया।
आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी ने मरीजों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया, साथ ही अपोलो डायग्नोसिस्ट, धनबाद के सहयोग से मरीजों का हिमोग्लोबिन एवं थायरॉयड की नि:शुल्क जांच की गई।

मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा हमने अनुभव किया है कि कई दंपति जानकारी की कमी और सामाजिक भ्रांतियों के कारण समय पर इलाज से वंचित रह जाते हैं।
सात्विक आईवीएफ का उद्देश्य है हर ऐसे परिवार को आशा की किरण देना आधुनिक तकनीक और संवेदनशील परामर्श के जरिए हम बीते 10 वर्षों में सैकड़ों दंपतियों का सपना साकार कर चुके हैं।

डॉ. विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि बांझपन कोई अभिशाप नहीं बल्कि एक चिकित्सा योग्य समस्या है और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। वहीं डॉ. शिवानी झा ने कहा इस शिविर का उद्देश्य उन सूनी गोदों में किलकारी लाना है जो केवल जानकारी की कमी या संसाधनों के अभाव में उपचार से दूर हैं।

शिविर में डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी, डॉ. शिवानी झा एवं डॉ. विश्वनाथ चौधरी को श्री कृष्णा मातृ सदन की ओर से बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, मनीषा मीनू, जयकांत प्रसाद सिंह, धीरज कुमार सिंह, मुन्ना झा, अमित पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

शिविर में 30 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और खून जांच की सुविधा दी गई। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास, सात्विक आईवीएफ धनबाद और अपोलो डायग्नोसिस्ट धनबाद की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *