Breaking News

मधुबन पुलिस ने हिंसक झड़प व आगजनी मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों के आवास पर इश्तेहार चिपकाया

बाघमारा : मधुबन पुलिस ने गुरूवार को एससी/एसटी के एक मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे चार आरोपियों के आवास पर ढोल-नगाड़े बजाकर इश्तेहार चिपकाया। यह कर्रवाई खरखरी बस्ती के रमाशंकर तिवारी, प्रेम तिवारी एवं गोल्डेन तिवारी के साथ सिनीडीह स्थित ब्राह्मणडीहा बस्ती के रहने वाले केदार ग्याली के आवास में इश्तहार चिपकाया है।

बता दें कि विगत 7 नवंबर 2022 को खरखरी स्थित नारायण धौड़ा के समीप महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क मार्ग पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट व आगजनी की घटना के दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग एवं बमबाजी हुई थी। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हुए थे।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर कुल 55 लोगों को नामजद तथा 50-60 अन्य के विरुद्ध तीन अलग अलग कांड अंकित की थी। जिसमें एक पक्ष के द्वारा दर्ज कराए गए दो अलग-अलग मामलों में एससी/एसटी के तहत कुल 36 लोगों को नामजद आरोपी बनाए गए थे। मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद न्यायालय के आदेश पर खरखरी के नारायण धौड़ा में घटित घटना में फरार चल रहे खरखरी बस्ती और ब्राह्मणडीहा बस्ती में आरोपितों के आवास पर इश्तेहार चिपकाते हुए पुलिस के समक्ष हाजिर होने का तामिला किया गया है। उपस्थित नहीं होने पर 30 दिनों के बाद आरोपियों के आवास में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *