
धनबाद / सिजुआ : मोदीडीह कोलियरी के विस्तार के लिए तेतुलमुड़ी मौजा की 54.82 एकड़ जमीन अधिग्रहण को लेकर सिजुआ स्टेडियम में बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. सुनवाई में प्रभावित परिवार व रैयतों ने अपना पक्ष रखा.
रैयतों ने बीसीसीएल अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी. कहा कि कंपनी के अधिकारी सिर्फ झूठा आश्वासन देकर मामले को लटकाते आ रहे हैं. रैयतों ने कहा कि सारी सुविधा के साथ राजस्व गांवों में लोगों को बसाये. लोगों को लार एक्ट 13 के नियम के तहत लाभ मिले. 54 एकड़ जमीन के बाद बची हुई जमीन का भी अधिग्रहण किया जाये. एसी विनोद कुमार ने कहा कि रैयत सारी बातों को लिखित रूप से विभाग को दे. इसके बाद प्रोसेस आगे बढ़ाया जायेगा. बसाने के लिए 58 एकड़ जमीन का प्रस्ताव तैयार हुआ है. भू-अर्जन पदाधिकारी रामनारायण खलको ने कहा कि जहां भी बसाया जायेगा, वहां रैयतों को नियम: सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने कहा कि प्रोजेक्ट से विस्थापितों को रोजगार का असवर मिलेगा. विस्थापितों के लिए कई योजना है. मौके पर रैयतों में सुरेश महतो, विष्णु महतो, मनोज महतो, अनिल महतो, धर्मेंद्र महतो, नंदोदुलाल सेनगुप्ता, रवि महतो आदि थे.