Breaking News

धनबाद माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम कों लेकर एसएसपी ने एयरपोर्ट से लेकर llT ISM तक रूट का किया निरीक्षण

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आईआईटी-आईएसएम धनबाद में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी-आईएसएम तक पैदल मार्च करते हुए रूट का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, बैरिकेडिंग और अतिक्रमण हटाने जैसे अहम बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. राज्यपाल संतोष गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कार्यक्रम स्थल तक के रूट की भी बारीकी से समीक्षा की गयी. एयरपोर्ट परिसर, अतिथि विश्राम गृह, प्रवेश और निकास द्वारों से लेकर आइआइटी-आइएसएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के सभी पहलुओं को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हुआ. स्टेज निर्माण, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, ग्रीन रूम, आवासन स्थल, बैरिकेडिंग सहित पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय- दो धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय-एक शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर आदि थे.

कट पॉइंट व ऊंची इमारतों पर रहेगी नजर :

निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने विशेष रूप से ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह से चर्चा कर उन तमाम कट पॉइंट और प्रमुख ऊंची इमारतों पर विशेष निगरानी रखने और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर संभावित स्थान पर चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यवधान न उत्पन्न हो.

राष्ट्रपति के आगमन से पहले आधे घंटे के लिए बंद रहेंगे रूट पर मौजूद कट :

निरीक्षण करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान से ठीक आधे घंटे पहले तक रूट पर मौजूद सभी कट प्वाइंट पूरी तरह से बंद कर दिये जायें. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप या यातायात अवरोध नहीं होना चाहिए. एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी से पूरे रूट पर फोर्स की तैनाती, ऊंची इमारतों की निगरानी और ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा.

असामाजिक तत्वों पर बरती सख्ती :

निरीक्षण कर दौरान रूट जायजा के साथ साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. इस दौरान बेमतलब खुले दुकानों को बंद कराया गया, साथ ही सड़क पर घूम रहे संदिग्ध व असामाजिक तत्वों को मौके से खदेड़ा गया. एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर रूट पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आम दिनों में भी रात के समय सड़कों पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जायेगी.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *