
धनबाद / कतरास : मंगलवार को रामकनाली ओपी क्षेत्र के बेलंजाबाद स्थित कतरी नदी में जलकुंभी में फंसा युवक का शव मिला. सूचना पर ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस ने अपने स्तर से शव को कतरी नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. शव की शिनाख्त उसके चाचा हीरालाल महतो ने टंडा बस्ती निवासी दैनिक मजदूर मधुलाल महतो (36) के रूप में की. मृतक के पिता गणेश महतो, पत्नी अनुराधा कुमारी सहित चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतक की मां का निधन पिछले वर्ष हो गया था. मृतक के चाचा ने बताया कि 11 जुलाई की रात बाजार जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था. घर वाले अपने स्तर से काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर 13 जुलाई को पत्नी अनुराधा कुमारी ने गुमशुदगी की सूचना कतरास थाना में देकर खोजबीन करने की मांग की थी. इधर शव मिलने की खबर मिलते ही पत्नी सहित परिवार के सदस्य ओपी पहुंचे. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.