
झारखण्ड कैबिनेट मीटिंग : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई।
इस बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर मोहर लगी।
1. CM कारकेड के लिए नई इनोवा कारों की खरीद
झारखंड भवन, नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के कारकेड के लिए दो टॉप मॉडल इनोवा कारों की खरीद की अनुशंसा की गई। साथ ही, पहले से आवंटित वाहनों की नीलामी कर उसकी राशि कोषागार में जमा करने का निर्णय लिया गया है।
2. मेडिकल क्षेत्र में 298 पदों का सृजन
राज्य के मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 298 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव पास हुआ। इनमें वरीय अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक और आईटी एक्जीक्यूटिव के पद शामिल हैं।
3. अनुसंधानकर्ताओं को मोबाइल सुविधा
गृह विभाग ने अनुसंधानकर्ताओं के लिए 25,000 रुपये तक के मोबाइल फोन की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकृति मिल गई।
4. कंप्यूटर शिक्षा के लिए फंडिंग
माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 2024-25 से 2029-30 तक 94.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
5. दुमका हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी
दुमका हवाई अड्डे से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए सीएनएस एटीएम सेवाओं हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता करने का निर्णय लिया गया।
6. स्वास्थ्य बीमा योजना लागू
राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी गई, जिससे कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।
7. पारा मेडिकल नियमावली का गठन
पारा मेडिकल जिला स्तरीय नियमावली को स्वीकृति प्रदान की गई।