संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मृतक के आश्रितो को नियोजन व मुआवजा को लेकर शव रखकर आउटसोर्सिंग के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोयाबाद।हिलटॉप हाई राईज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्यूटी के दौरान गम्भीर रूप से झुलस गए पिसी मशीन चालक मुन्ना चौहान का इलाज के दरम्यान मौत हो गई।जहां शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौप दिया गया।मृतक कनकनी आई पी एस कॉलोनी के रहने वाला था।वह अपने पीछे अपनी पत्नी और चार पुत्रियों को छोड़ गया है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।वही सोमवार को शाम चार बजे संयुक्त मोर्चा के नेताओं सहित मृतक के परिजन और ग्रामीण ने शव को मोदीडीह कोलियरी के अंतर्गत तेतुलमुड़ी पैच के बाइस बारह में संचालित में हिलटॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग कंपनी के कैम्प के समक्ष शव को रखकर मृतक के आश्रितों को नियोजन व मुआवजा समेत दस सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया।वही सूचना पाकर बीसीसीएल के अधिकारी समेत जोगता पुलिस सीआईएसएफ और केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर जय प्रकाश महतो, लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन को मृतक की पत्नी को बीसीसीएल में नियोजन, मृतक के आश्रित चार पुत्रियों के नाम 25 – 25 लाख रुपया मुआवजा ,चारों बच्चीयों को डीएवी में पढ़ाई का इंतजाम किया जाना , वर्क कंपनसेशन 25 लाख रुपया, तथा दाह संस्कार के लिए दो लाख रुपये तथा माइंस से सम्बंधित जितने भी अधिकारी है सभी को निलंबीत की जाये,बीसीसीएल क्वटर एलॉटमेंट करने,सेफ्टी फायर दिया जाये,कनकनी पैच के कार्यरत मजदूरों को तेतुलमुड़ी पैच में नियोजन दिया जाये,आदि मांग पत्र बीसीसीएल अधिकारी को सुपुर्द किया गया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल के बड़े अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही हैं। जहां मुआवजा पर निष्कर्ष करके संयुक्त मोर्चा के नेताओं से वार्ता करने की प्रतिक्रिया चल रही है। आंदोलन जारी है। संयुक्त मोर्चा के नेताओं में झामुमो के वरीय प्रखण्ड उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान, समाज सेवी कन्हाई चौंहाण कांग्रेस नेता राजकुमार महतो एवं असलम मंसूरी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक मृतक के आश्रितों को मुआवजा एवं नियोजन नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। विदित हो कि रविवार को दोपहर लगभग बारह बजे कनकनी परियोजना में पीसी मशीन ऑपरेटर मुन्ना चौहान र्काय के दौरान परियोजना में आग रहित ओ बीआर सलायडींग की चपेट में आकर बुरी तरह झूलस गया था।जिसे उपचार हेतु बोकारो जेरानल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज के दौरान देर रात्री चालक मुन्ना की मृत्यु हो गई।आन्दोलन में शामील नेताओं में झामुमो नेता हरेन्द्र चौहान, समाज सेवी कन्हाई चौंहाण कांग्रेस नेता राज कुमार महतो, असलम मंसूरी,भाजपा नेता मनोज चौहान,उर्फ मुखिया,मोहलीडीह पंचायत मुखिया मोहम्मद आज़ाद, भाजपा नेत्री गीता सिंह,रीता देवी, जसीम अंसारी,रौशन पासवान,मानस चटर्जी, सिपाही चौहान,नन्दू दुलाल सेन गुप्ता,अरुण चौंहाण अरविंद चौहाण इम्तियाज अहमद,आदि संयुक्त मोर्चा के नेताओं, मृतक के परिजन और सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे