Maithon : कुमारधुबी में गुरुवार को श्री श्याम बाबा का अष्टम फाल्गुन अमृत महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर भक्तों ने भव्य निशाना शोभायात्रा निकाली. वातावरण श्याम बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा.
श्याम दीवाने एग्यारकुंड की ओर से गाजे-बाजे के साथ निकली निशान शोभायत्रा में शामिल श्याम भक्त ध्वज लिए जयकारा लगाते चल रहे थे. एग्यारकुंड मोड़ से निकली शोभायात्रा नाचते-गाते पश्चिम बंगाल के नियामतपुर राणी सती दादी मंदिर पहुंची, जहां निशान को चढ़ाकर यात्रा वापस एग्यारकुंड मोड़ लौट आई. विभिन्न संगठनों ने रास्ते में श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह नाश्ता-पानी की व्यवस्था की थी. श्याम दीवाने के विकास अग्रवाल ने बताया कि इस बार 8वां फाल्गुन महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर शुक्रवार को एग्यारकुंड मोड़ स्थित मैरेज हॉल में मन की बात सांवरे के साथ भजन संध्या का आयोजन होगा. कोलकाता के भजन गायक विवेक शर्मा व जमशेदपुर के अनुभव अग्रवाल भजन प्रस्तुत करेंगे.